सोशल मीडिया पर स्विगी डिलिवरी बॉय की खूब तारीफ हो रही है। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं। वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। अक्सर लोग बड़े स्टार्स को देख सेल्फी लेने के लिए भागते हैं। या उन्हें देखने के लिए भीड़ लगा देते हैं, लेकिन इस स्विगी डिलिवरी बॉय ने जो प्रतिक्रिया दी। उसने लोगों का दिल जीत लिया है। २३ सेकंड के एक वीडियो में स्विगी डिलिवरीr बॉय को एक बिल्डिंग में खाना डिलिवरीr करने के लिए एंटर होते देखा जा सकता है। गेट के बाहर स्टार्स की तस्वीरें लेने वाले पैपराजी खड़े थे। ये लोग चिल्ला चिल्लाकर डिलिवरी बॉय को कहते हैं कि प्रâेम से बाहर हो जाओ। शख्स उनकी आवाजों से कन्फ्यूज हो जाता है और वो गेट के बाहर खड़े पैपराजी को देखने लगता है। वीडियो में सुना जा सकता है, जब तापसी पन्नू बिल्डिंग से बाहर आती हैं, तो पैपराजी उनकी तस्वीर लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। तभी वहां स्विगी डिलिवरी बॉय खड़ा होता है। पैपराजी बोलते हैं, ‘हट, साइड हट न’ वहीं तापसी पन्नू को चश्मा और काले रंग की ड्रेस में देखा जा सकता है। जब वो वहां से निकलती हैं, तो पास खड़ा स्विगी डिलिवरी एजेंट कोई प्रतिक्रिया नहीं देता।