फूड लवर्स में फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी का फी लोकप्रिय है। जब जो भी खाने को मन हो उसका ऐप पर ऑर्डर दो और वह डिश तुरंत हाजिर हो जाता है। ऐसे आम आदमी के साथ ही अब सितारों का ध्यान भी इसकी तरफ गया है। खबर है कि धक-धक गर्ल रह चुकीं माधुरी दीक्षित ने भी इस फूड डिलिवरी कंपनी में हिस्सेदारी ली है। सीधे भाषा में कहा जाए तो इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं। सुनने में आ रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है। एक बिजनेस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने आईपीओ से पहले स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है। बकौल रिपोर्ट, माधुरी ने इनोव८ के फाउंडर रितेश मलिक संग मिलकर स्विगी के ३ करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।