वहां काम करनेवाली भारतीय कंपनियों को चुकाना होगा ज्यादा टैक्स
सामना संवाददाता / मुंबई
अब स्विट्जरलैंड जैसे छोटे से देश ने भी मोदी सरकार को एक बड़ा झटका दे दिया है। इसके तहत वहां काम करनेवाली हिंदुस्थानी कंपनियों के लिए बुरी खबर है। स्विट्जरलैंड ने हिंदुस्थान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस ले लिया है। इस पैâसले के बाद वहां काम करने वाली कंपनियों को १ जनवरी २०२५ से ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। स्विट्जरलैंड ने डबल टैक्स एवॉइडेंस एग्रीमेंट के तहत भारत को यह दर्जा दिया था।
स्विट्जरलैंड की तरफ से आए बयान के अनुसार, भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पैâसले की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है। पिछले साल एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पैâसला दिया था कि दोहरा कर समझौता तब तक लागू नहीं किया जा सकता, जब तक कि इसे इनकम टैक्स एक्ट के तहत नोटिफाई न किया जाए। इसके बाद ही अब स्विस सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ दर्जे के वापस लेने के बाद स्विट्जरलैंड १ जनवरी, २०२५ से उन अनिवासियों भारतीय के डिविडेंड पर १० प्रतिशत टैक्स लगाएगा, जो स्विस विदहोल्डिंग टैक्स के लिए रिफंड का दावा करते हैं।