सामना संवाददाता / मुंबई
रमजान ईद के अवसर पर, हर साल की तरह इस वर्ष भी चेंबूर में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए गुलाब के फूल बांटे गए। नगरसेवक राजेंद्र माहूलकर एवं मा. नगरसेविका सौ. सीमाताई माहूलकर के मार्गदर्शन में, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र नगराले की संकल्पना से यह विशेष पहल की गई।
ईद की नमाज के बाद चेंबूर मुकुंद नगर स्थित जमाते नुरुल इस्लाम मस्जिद में मुस्लिम भाइयों को गुलाब के फूल भेंट किए गए। इस अवसर पर आरसीएफ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गाठे साहेब और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके साथ ही चांद बादशाह, सैयद असलम, मोहम्मद शेख, मेहबूब खान, उस्मान शेख, इरफान शेख, अकरम खान, सूरज सुरवाडे समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विशेष परिश्रम लिया।
यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बन गया है और इसके माध्यम से “सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा” का संदेश दिया गया। हाल ही में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें मुस्लिम भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी तरह शिव जयंती, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, दिवाली, होली जैसे सभी त्योहार मिलजुल कर हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं। इस अनुकरणीय पहल को हर जगह अपनाया जाना चाहिए, ऐसा आह्वान नगरसेवक राजेंद्र माहूलकर की ओर से राजेंद्र नगराले ने किया।