अजय भट्टाचार्य
विधानसभा चुनाव आने तक दिल्ली का राजनीतिक तापमान धीरे-धीरे गर्मी पकड़ रहा है। एक तरफ आम आदमी पार्टी सरकार में परिवहन मंत्री वैâलाश गहलोत ने पद से इस्तीफा दे दिया तो दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व विधायक अनिल झा ने पार्टी को अलविदा कह आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वे शामिल हुए। कल दिल्ली की सियासत गर्माई हुई थी। अनिल झा का पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मंत्रीपद व आप से इस्तीफा देनेवाले कैलाश गहलोत दिल्ली के जाट समुदाय से आनेवाले नेताओं में माने जाते हैं। दिल्ली में जाट अधिकांशत: भाजपा को वोट करते हैं। इस दौरान बदली हुई परिस्थितियों में वे अपने आप को आम आदमी पार्टी में फिट नहीं कर पा रहे थे। उनके भाजपा से बेहतर संबंध भी माने जाते हैं। दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत ही ऐसे नेता हैं/थे, जो एलजी और भाजपा के करीबी माने जाते हैं। १५ अगस्त पर जब केजरीवाल जेल में थे तो एलजी ने वैâलाश गहलोत को ध्वजारोहण के लिए नियुक्त किया था।
भगवा तिरुवल्लुवर पर विवाद
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने शनिवार को राजभवन में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी ‘बहुभाषी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी: कबीर दास-तिरुवल्लुवर-योगी वेमना पर तुलनात्मक अध्ययन’ के निमंत्रण पर कवि तिरुवल्लुवर की भगवा वस्त्र पहने तस्वीर का इस्तेमाल करके फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। उद्घाटन सत्र में स्क्रीन पर दिखाई गई स्लाइडों में भगवा वस्त्र पहने तिरुवल्लुवर की तस्वीर भी थी। मई २०२४ में वैकासी अनुशाम वल्लुवर थिरुनाल (तिरुवल्लुवर दिवस) पर राज्यपाल ने कवि की भगवा वस्त्र पहने तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसकी डीएमके और कई अन्य लोगों ने कड़ी आलोचना की।
यमल ने छोड़ा पद
गुजरात भाजपा के मुख्य प्रवक्ता यमल व्यास ने चौथे गुजरात राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद हाल ही में अपने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यास ने एक दशक से अधिक समय तक प्रवक्ता के रूप में काम किया था। उनके जाने के साथ-साथ महासचिव भार्गव भट्ट और प्रदीप सिंह जडेजा के पहले के इस्तीफे ने पार्टी के भीतर प्रमुख पदों को खाली कर दिया है। बढ़ती प्रत्याशा के बावजूद, एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया कि जब तक पार्टी अगले साल की शुरुआत में एक नया राज्य इकाई अध्यक्ष नहीं चुन लेती, तब तक कोई नई नियुक्ति नहीं की जाएगी।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और देश की कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)