अजय भट्टाचार्य
अजीत पवार के लिए नवाब मलिक मजबूरी भी है और जरूरी भी। मुस्लिम बहुल सीट मानखुर्द में नवाब मलिक के सामने सपा के बड़े नेता अबू आजमी हैं। आजमी इस क्षेत्र के बड़े नेता हैं। एक बड़ा कारण अल्पसंख्यक वोट बैंक भी है। नवाब मलिक की अल्पसंख्यकों में अच्छी पैठ है, उनकी बदौलत ही कभी अविभाजित राकांपा ने कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की थी। ऐसे में अल्पसंख्यक वोट बटोरने के लिए अजीत पवार को नवाब मलिक की जरूरत है। नवाब मलिक ५ बार से अणुशक्ति नगर से विधायक हैं। वे इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भाजपा के विरोध के चलते अजीत पवार ने इस सीट से उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दे दिया। मानखुर्द सीट से अजीत दादा के पास कोई ठोस विकल्प नहीं था। इसलिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०२४ के लिए मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन अजीत पवार ने बड़ा दांव चलते हुए भाजपा के विरोध के बावजूद नवाब मलिक को मुंबई की शिवाजीनगर सीट से उम्मीदवार बना दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्दलीय के तौर पर भी नामांकन किया। भाजपा नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, मनी लांड्रिंग मामले का हवाला देते हुए उनका विरोध कर रही थी। नामांकन के आखिरी दिन भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर भ्रम बना रहा। उन्हें पार्टी की ओर से एबी फॉर्म नहीं मिला था। अजीत पवार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी। ऐन वक्त पर अजीत पवार ने उन्हें मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से एनसीपी का टिकट दे दिया।
न खुदा मिला, न विसाले सनम
कांग्रेस से ४ दशक पुराना रिश्ता तोड़कर अनीस अहमद वंचित बहुजन आघाड़ी में शामिल होकर नागपुर सेंट्रल सीट से टिकट भी पा गए। लेकिन नामांकन में कुछ मिनटों की देरी के चलते नामांकन नहीं कर पाए। उन्होंने इसके लिए कई परेशानियों का हवाला भी दिया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। नामांकन की प्रक्रिया सुबह ११ बजे से ३ बजे तक चलती है। परसों सुबह से लेकर नामांकन के अंतिम समय तक अहमद की गैरमौजूदगी के कारण कई प्रकार की अटकलें लगती रहीं। अहमद ने वाहनों की परेशानी, रोड बंद होने, सुरक्षा प्रोटोकॉल और ऐन मौके पर दस्तावेजों के काम होने से कई परेशानियों का हवाला देते हुए निर्वाचन अधिकार से गुहार लगाई कि उन्हें पर्चा भरने दिया जाए। मगर उनकी कोशिश बेकार रही। अब उनकी स्थिति न खुदा ही मिला, न विसाल ए सनम जैसी है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)