मुख्यपृष्ठस्तंभझांकी : रायगड में रायता

झांकी : रायगड में रायता

अजय भट्टाचार्य

ढाई साल पहले गद्दार मंडली में शामिल एक नेताजी अक्सर कहते सुने जाते थे कि कोट बनवा / सिलवा लिया है और अगले मंत्रिमंडल विस्तार में मैं शपथ लूंगा। लेकिन जब दादा भी अपने ४० विधायकों के साथ महाझुंड में शामिल हो गए। दादा की पार्टी की नेत्री को सरकार में मंत्री और रायगड जिले की पालकमंत्री पद मिला और कोट वाले नेताजी टापते रह गए। अब ढाई साल कोट वाले नेता भी मंत्री बन गए। मगर जुलम यह है कि दादा की पार्टी की वही नेत्री भी फिर से मंत्री बनी है और जिले की पालकमंत्री बनने की भी संभावना है। कोट वाले नेताजी जिले की राजनीति में दबदबा बनाने का मौका चाहते हैं और इसलिए अब पालकमंत्री पद के लिए जोर लगा रहे हैं। नतीजतन, रायगड की राजनीति में रायता पैâल गया है। इसकी शुरुआत बैनर से हो चुकी है। दादा की मंडली ने अपनी नेत्री की फोटो के साथ भावी पालकमंत्री बैनर लगाया है। गद्दार सेना की तरफ से मुंबई-गोवा हाईवे पर फिक्स्ड पालकमंत्री बताते हुए कोट वाले नेता की फोटो सहित बैनर लटकाए गए हैं। रोजगार गारंटी योजना मंत्री बन चुके नेताजी अब पालक मंत्री भी बनना चाहते हैं।
दिग्गजों पर दांव
मध्य प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने दिग्गज नेताओं, पूर्व सांसदों को उतार सकती है। पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नामांकित किए जाने की संभावना है। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, जबकि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा आप और कांग्रेस से भाजपा में आए वैâलाश गहलोत, राजकुमार गौतम, राजकुमार चौहान, अरविंद सिंह लवली को भी पहली सूची से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
द्विविवाहित आरोपी की वापसी
द्विविवाह और नैतिक कदाचार के आरोप में निलंबित २०१० बैच के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया ने उल्लेखनीय वापसी की है। दहिया ने गुजरात के पंचमहल जिले की वावकुल्ली ग्राम पंचायत को देश की सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार दिलवाकर राष्ट्रपति से सम्मान पाया है। वर्तमान में अतिरिक्त विकास आयुक्त के रूप में कार्यरत दहिया को बहाल किए जाने से पहले तीन साल तक निलंबित रखा गया था। अब उनके पास अपनी योग्यता साबित करने का मौका है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और देश की कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)

अन्य समाचार