मुख्यपृष्ठनए समाचारझांकी: सिद्धा बोले १२ सीटें जीतेंगे

झांकी: सिद्धा बोले १२ सीटें जीतेंगे

अजय भट्टाचार्य

कांग्रेस नेताओं और उम्मीदवारों की एक वर्चुअल मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से लोकसभा चुनाव के नतीजों में राज्य से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस १५-२० सीटें जीतेगी। इसके बाद खड़गे ने उनसे राज्य खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य खुफिया एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि कांग्रेस राज्य की २८ सीटों में से १२ से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि उनका अनुमान उम्मीदवारों और पार्टी नेताओं से मिले फीडबैक पर आधारित है। सिद्धारमैया के आत्मविश्वास से प्रभावित होकर खड़गे ने उनसे कहा कि अगर पार्टी २० सीटों तक पहुंचती है तो वह व्यक्तिगत रूप से बंगलुरु आएंगे और उन्हें माला पहनाएंगे। वैसे पिछले दिनों इसी स्तंभ में भाजपा की अंदरूनी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार आठ सीटों का घाटा हो सकता है।

अन्य समाचार