अजय भट्टाचार्य
बुलडोजर राज में मंत्री के पति को धमकी
मुनादी यह है कि बुलडोजर बाबा के राज्य में अपराधी थर-थर कांप रहे हैं। अपराधी इतने हताश-निराश हैं कि योगी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद को जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं डर रहे हैं। अवैध खनन माफिया ने यह धमकी फोन पर दी है। इसके बाद पूर्व सांसद ने शिवली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और पूरे परिवार की जान का खतरा बताया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगाम लगाने के बाद उनके पति को धमकी भरा फोन आया। यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि मनोज यादव मुझे और मेरे परिवार को कभी भी जान से मरवा सकता है। शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत करने के बाद पूर्व सांसद को फोन पर धमकी मिली है। मनोज यादव राज कॉरपोरेशन लिमिटेड का निदेशक है। अकबरपुर रनिया विधानसभा में मिट्टी चोरी और अवैध खनन का कार्य चल रहा था। इसके खिलाफ मंत्री ने पुलिस से शिकायत की थी। इस पर मनोज यादव ने फोन कर पूर्व सांसद को कहा कि मैं बिजनेस करता हूं और तुम राजनीति। तुम अपना काम करो और मुझे अपना करने दो। इसके बाद वह धमकी देने लगा।
भाजपा की रघुपति से राम-राम
उडुपी के पूर्व भाजपा विधायक के. रघुपति भट्ट से पार्टी ने राम- राम कर लिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भट्ट ने राज्य भाजपा नेतृत्व की चेतावनी को दरकिनार करते हुए दक्षिण- पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव मैदान से हटने से मना कर दिया था। इससे पहले बीते गुरुवार को भाजपा की कर्नाटक इकाई के महासचिव वी. सुनील कुमार ने उन्हें २४ घंटे की मोहलत देते हुए परचा वापस लेने को कहा था। भाजपा ने शिवमोग्गा से डॉक्टर धनंजय सरजी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि तीन बार के विधायक भट्ट विद्रोही के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। करकला के विधायक व राज्य महासचिव वी. सुनील कुमार को भट्ट को मनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। भाजपा ने शुरुआत में पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, लेकिन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से कुछ दिन पहले दक्षिण शिक्षक सीट जद (एस) को दे दी। निंगराजेगौड़ा, जिन्होंने साउथ टीचर्स के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, दौड़ से हट गए। क्योंकि पार्टी ने जद (एस) उम्मीदवार के लिए यह सीट छोड़ दी है। दक्षिण पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने डॉ. धनंजय सरजी को मैदान में उतारा है, जो तीन बार के भाजपा विधायक भट से काफी नाराज थे। २०२३ के विधानसभा चुनावों में उडुपी विधानसभा सीट से भट्ट का टिकट काटकर यशपाल सुवर्णा को मैदान में उतारा गया था।
सत्ता की हनक पर डंडा
उत्तराखंड के ऋषिकेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भाजपा सांसद की गाड़ी का चालान कट गया। पुलिस ने जब यह कार्रवाई की, तब गाड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर से सांसद देवेंद्र सिंह के बेटे और गनर समेत सात लोग बैठे थे। इस दौरान सांसद के बेटे ने सत्ता की हनक दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने एक भी नहीं चली। ऋषिकेश के मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास सांसद की कार पहुंची। यहां ट्रैफिक जाम लगा था तो विपरीत दिशा से सांसद की कार हूटर बजाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने लगी, जिससे विपरीत दिशा से आ रही गाड़ियों की भी लंबी कतारें लग गर्इं। वैâलाश गेट चौकी के प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सांसद की कार को रोक लिया। पूछताछ करने पर सांसद के बेटे और गनर सत्ता की हनक दिखाकर चौकी प्रभारी को डराने लगे, लेकिन चौकी प्रभारी ने ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए कार का चालान काटकर कोर्ट भेज दिया। चालान से बचने के लिए सांसद के बेटे ने उप्र के कई अधिकारियों से बात कराई, लेकिन चौकी प्रभारी नहीं माने। कार में सांसद मौजूद नहीं थे। कार के शीशे पर सांसद लिखा और हूटर लगा मिला है। जाम के बीच विपरीत दिशा में हूटर बजाकर ट्रैफिक नियम भी तोड़ा गया, इसलिए कार का चालान काटकर कोर्ट भेज दिया गया। सांसद के सपूत कानपुर से शिवपुरी घूमने के लिए आए हुए थे।