वो आपने कभी हां, कभी ना वाली बात तो सुनी ही होगी। अब अगर डिसिजन लेने में देर हो गई या गलत निर्णय ले लिया तो आपको पछताना पड़ सकता है। अभिनेत्री तब्बू के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्ममेकर शेखर कपूर ने उन्हें फिल्म ‘प्रेम’ करने के लिए मनाया था और जब वे तैयार हो गई तो फिर शेखर खुद बीच में यह फिल्म छोड़कर चले गए थे। तब्बू ने कहा, ‘५-६ साल तक ‘प्रेम’ बनती रही थी और मुझे फिल्म साइन करने का पछतावा हुआ था क्योंकि उन दिनों मैं पढ़ने के लिए बाहर जाना चाहती थी।’