सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और नतीजे भी घोषित हो गए हैं। इस दौरान आचार संहिता लागू होती है। चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। आचार संहिता के दौरान उन्होंने गृहमंत्री से मिलकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है, ऐसा गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस पर गंभीरता से संज्ञान ले और रश्मि शुक्ला के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इसकी जानकारी दी है।
अतुल लोंढे ने कहा कि तेलंगाना में पुलिस महानिदेशक और एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसी तरह वरिष्ठ मंत्री से मुलाकात की थी। उस वक्त चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि गैर-बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आता है। चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन की घटनाओं पर आंखें मूंदे हुए है। उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले और कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि रश्मि शुक्ला पर विपक्षी दल के नेताओं के फोन टैप करने जैसे गंभीर अपराध हैं।