मुख्यपृष्ठग्लैमरले जा, लड़की लेकर जा

ले जा, लड़की लेकर जा

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं। इन दिनों कपल शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में करण ने अपनी गर्लफ्रेंड  तेजस्वी और उनके माता-पिता से अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि तेजस्वी को अक्सर गलत समझा जाता है। एक पॉडकास्ट पर करण ने कहा, ‘मैंने उनके माता-पिता के साथ ३० मिनट बिताए, जिसके बाद उनकी मां ने कहा, ‘ले जा, लड़की लेकर जा, अभी लेकर जा।’ वे बहुत प्यारे और सिंपल लोग हैं और तेजस्वी भी बहुत नॉर्मल और वह जमीन से जुड़ी हुई है। वह अक्सर बहुत बॉसी होती है, लेकिन उसकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह दबती नहीं है। आप उस पर हावी नहीं हो सकते हैं। अगर मैं उसे किसी चीज के पीछे का लॉजिक नहीं समझा पाता, तो वह काम नहीं करेगा। वह इस मामले में बहुत स्मार्ट है।’

अन्य समाचार