मुख्यपृष्ठनए समाचारखडसे को राकांपा में लेना था सबसे बड़ी गलती! ... राकांपा नेता...

खडसे को राकांपा में लेना था सबसे बड़ी गलती! … राकांपा नेता का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
जलगांव के नेता व पूर्व विधायक सतीश पाटील ने भी दावा किया कि एकनाथ खडसे को राकांपा में लेने का कड़ा विरोध किया था। उसके समय मेरे विरोध को नजरअंदाज करके राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने खडसे को राकांपा में शामिल किया था। परंतु अब राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने स्वीकार किया कि खडसे को राकांपा में लेना गलती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के बदनाम नेता खडसे २०१९ में टिकट कटने के बाद भाजपा को छोड़ एनसीपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद एनसीपी ने भी उन्हें विधान परिषद में मौका देकर सम्मान दिया। लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले एकनाथ खडसे भाजपा में लौट रहे हैं। ऐसे संकेत खुद एकनाथ खडसे ने दिए हैं। इस पृष्ठभूमि पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के जलगांव में एरंडोल-पारोला विधानसभा के पूर्व विधायक सतीश पाटील ने खडसे की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि शरद पवार ने खुद कबूल किया है कि खडसे को लेकर उन्होंने गलती की है।
जलगांव में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक सतीश पाटील ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले शरद पवार ने पुणे में जलगांव के नेताओं की बैठक बुलाई थी, इस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही मैंने शरद पवार से कहा कि मैंने खडसे को पार्टी में लाने का विरोध किया था। मैं आपसे आधे घंटे तक लड़ता रहा, फिर भी आपने मेरी बात सुने बिना उन्हें पार्टी में ले लिया और विधायक बना दिया। यदि आपने उस समय हमारी बात सुनी होती तो आज हमें उम्मीदवार ढूंढने के लिए रावेर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उसके बाद शरद पवार ने मेरे सामने स्वीकार किया कि खडसे को पार्टी में लेना गलत निर्णय था।

एकनाथ खडसे ने रावेर का टिकट ठुकराया
हमने सर्वसम्मति से लोकसभा का टिकट देने के लिए एकनाथ खडसे का नाम सुझाया था। लेकिन खडसे के पीछे हटने से हमें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। यदि उनके स्थान पर किसी निष्ठावान कार्यकर्ता को मौका दिया गया होता, तो राकांपा पार्टी मजबूत होती। उन्होंने कहा कि भाजपा में खडसे को जाना था, इसलिए उन्होंने रावेर से लोकसभा का टिकट ठुकरा दिया। इस बीच एकनाथ खडसे ने भले ही बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए हैं, लेकिन उनकी बेटी रोहिणी खडसे ने शरद चंद्र पवार की पार्टी एनसीपी में ही रहने का एलान किया है। इस पर बोलते हुए सतीश पाटील ने कहा कि राजनीति खडसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। मैंने इस बारे में पवार से बात की है।

अन्य समाचार

गुरु नानक