मुख्यपृष्ठग्लैमरटैलेंट से नहीं मिलती फिल्म

टैलेंट से नहीं मिलती फिल्म

लोगों को लगता है कि बॉलीवुड की फिल्मों में काम टैलेंट से मिलता है। मगर कुछ लोगों का मानना है कि टैलेंट-वैलेंट वगैरह ठीक है पर यहां सिर्फ इससे काम नहीं मिलता। हाल ही में ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज ३ रिलीज हुई है। इस सीरीज में सीएम के रूप में नजर आनेवाली अभिनेत्री ईशा तलवार ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आज के समय में फिल्मों में टैलेंट कोई मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के फॉलोअर्स के आधार पर फिल्मों व वेब सीरीज में लोगों को रोल मिलता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितने अनुभवी हैं। अब ईशा अगर ऐसी बात कह रही हैं तो निश्चित ही कोई बात होगी।

अन्य समाचार