मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमहिला दिवस के अवसर पर एमएनबी होम फॉर द ब्लाइंड तथा कोखा...

महिला दिवस के अवसर पर एमएनबी होम फॉर द ब्लाइंड तथा कोखा फाउंडेशन द्वारा आयोजित टैलेंट हंट

राधेश्याम सिंह / वसई

महिला दिवस के अवसर पर एमएनबी होम फॉर द ब्लाइंड तथा कोखा फाउंडेशन ने एक टैलेंट हंट का आयोजन किया, जिसमें दिव्यांग बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। यह आयोजन 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य दिव्यांग बालिकाओं की प्रतिभा को पहचानना और प्रोत्साहित करना था।
इस टैलेंट हंट में दिव्यांग बालिकाओं ने विभिन्न प्रतिभा श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की, जैसे कि गायन, नृत्य, वाद्य संगीत, स्केटिंग, योगा आदि। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बालिकाओं को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित हो सकें। एमएनबी होम फॉर द ब्लाइंड तथा कोखा फाउंडेशन ने इस आयोजन के माध्यम से दिव्यांग बालिकाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया और उनके लिए एक सकारात्मक और प्रेरक वातावरण बनाने का प्रयास किया। इस मौके पर संस्था के सेक्रेटरी डॉक्टर विमल कुमार डेंगला ने सभी दिव्यांग महिलाओं को वूमेंस डे की शुभकामनाएं दीं और इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली सभी दिव्यांग बालिकाओं को इनाम वितरित किया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता दीपक वर्मा और उनकी पत्नी अंशु वर्मा एवं गोपाल आर्यन, डॉक्टर सनाया, कोखा फाउंडेशन के फाउंडर संजय नागर, एमएनबी होम फॉर द ब्लाइंड के सीईओ मयंक शेखर, नैब से चार्ल्स राव तथा गोपाल रावल सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।

अन्य समाचार