मुख्यपृष्ठनए समाचारतालिबान ने ठोंकी ताल : पाकिस्तान में होगा तख्तापलट! ...डूरंड लाइन पर...

तालिबान ने ठोंकी ताल : पाकिस्तान में होगा तख्तापलट! …डूरंड लाइन पर पहुंचे १५ हजार अफगानी लड़ाके

शाहबाज का बढ़ा ब्लड प्रेशर

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मुसीबत से जूझ रहा है। पाकिस्तान की उसके पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के साथ जंग छिड़ गई है। पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले जब अफगानिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की तो अफगानिस्तान में सरकार चला रहे तालिबान ने भी इसका जोरदार जवाब दिया। तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में उसके कई लोग मारे गए हैं। तालिबान की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के भी कई जवानों को जान से हाथ धोना पड़ा। उधर इस बार तालिबान द्वारा पाकिस्तान में तख्ता पलट की भी बात कही जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मार्च २०२४ में भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की थी, तब भी इन दोनों मुल्कों के बीच संबंध बिगड़ गए थे। एशिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान जंग के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले का अफगानिस्तान की तालिबान सेना ने बदला लिया है। तालिबान फोर्सेज ने पाकिस्तान के कई इलाकों को निशाना बनाया, जिसकी पुष्टि अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री ने इशारों-इशारों में कर दिया।
पिछले तीन सालों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास बढ़ गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर तालिबानी आर्मी के पास ऐसी कौन सी ताकत है कि वह पाकिस्तान को चेतावनी तक दे डाली। अफगानिस्तान पर किए गए हमलों को लेकर पाकिस्तान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में आतंक पैâला रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों को फाइटर प्लेन और ड्रोन के जरीए निशाना बनाया गया।

तालिबान की सैन्य ताकत
– तालिबान के पास वर्तमान में एक लाख ५० हजार सक्रिय लड़ाके हैं।
– तालिबान के सैन्य प्रमुख कारी फसीहुद्दीन फितरत ने अपनी सेना में ५० हजार और लड़ाकों को शामिल करने की बात कही है।

डूरंड लाइन को लेकर विवाद
पाकिस्‍तानी सेना ने भी माना है कि कई जगहों पर लड़ाई हुई है और केवल १ सैनिक के मारे जाने को स्‍वीकार किया है। पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच दशकों से डूरंड लाइन को लेकर विवाद बना हुआ है। अफगान सरकारों ने कभी भी अंग्रेजों की खींची गई इस सीमा रेखा को स्‍वीकार नहीं किया है। वे इसे काल्‍पनिक रेखा करार देते हैं।

पाकिस्तान में कब-कब हुआ तख्तापलट
१. जनरल अय्यूब खान (१९५८-१९६९)
पाक के पहले राष्‍ट्रपति मेजर जनरल इसकंदर मिर्जा ने पाकिस्तानी संसद और प्रधानमंत्री फिरोज खान नून की सरकार को भंग कर देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने आर्मी कमांडर इन चीफ जनरल अयूब खान को देश की बागडोर सौंपी थी। ठीक १३ दिन बाद ही अयूब खान ने तख्तापलट करते हुए देश के राष्ट्रपति को पद से हटा दिया था और खुद राष्ट्रपति बन गए।
२. जनरल जिया उल हक (१९७७-१९८८)
पाकिस्तान में दूसरा तख्तापलट आर्मी चीफ जनरल जिया उल हक ने किया था। ४ जून १९७७ को जिया उल हक ने देश के प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो को पद से हटा दिया था।
३. जनरल परवेज मुशर्रफ (१९९९-२००८)
जनरल परवेज मुशर्रफ ने १९९९ में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निर्वाचित सरकार को तख्तापलट के जरिए हटाकर पाकिस्तान पर शासन किया।

अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी दिशा से बदला लेने के उद्देश्य से सीमा में घुसकर कई ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां अफगानिस्तान पर हमला करने की प्लानिंग हो रही थी। हालांकि, रक्षा मंत्री ने इस दौरान पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। तालिबान समर्थक मीडिया आउटलेट हुर्रियत ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में १९ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और हिंसा में तीन अफगान नागरिक मारे गए।

अन्य समाचार