मुख्यपृष्ठस्तंभबात-जज्बात :  बूझो तो जानें...

बात-जज्बात :  बूझो तो जानें…

एम एम सिंह

‘शोमैन’ राज कपूर की शानदार फिल्म ‘श्री ४२०’ का एक रिडल यानी पहेली वाला गीत था ‘इचक दाना बिचक दाना दाने ऊपर दाना इचक दाना… छज्जे ऊपर लड़की नाचे, लड़का है दीवाना, इचक दाना…।’ ‘ईचक दाना बिचक दाना’ का अर्थ है ‘एक छोटा बीज, दो छोटे बीज’, जो ‘अंदाजा लगाओ’ के खेल को नरेट करता है। इस गीत को नरगिस पर चित्रित किया गया है, जो विद्या की भूमिका निभाती हैं, जिसका अर्थ है ज्ञान। गीत और श्यामपट्ट पर चॉक की सहायता से चित्र उकेरते हुए, बिना छत की कक्षा में गरीब बच्चों को पहेलियां बूझने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नरगिस बच्चों को उस तरीके से पढ़ाती हैं, शिक्षित करती हैं। गाने की पंक्तियों के अंत में वो बच्चों से पूछती हैं, ‘बोलो क्या?’ बच्चे उन पहेलियों का जवाब देने की कोशिश करते हैं। यह बात अलग है कि इसी दृश्य में कमोबेश चैपलिन की तरह दिखनेवाले राज कपूर खुद को नरगिस की मोहब्बत में गिरफ्तार होने से रोक नहीं पाते। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है।
छोटी सी छोकरी, लालबाई नाम है
पहने वो घाघरा, एक पैसा दाम है
मुंह में सबके आग लगाये आता है रुलाना
ईचक दाना… बोलो क्या? …मिर्ची!!
खैर, अब आप सोच रहे होंगे अचानक इस गाने का जिक्र क्यों आया? इसलिए क्योंकि आज की तारीख में इस तरह की पहेलियों की कोई जगह नहीं बची है, लोग इन्हें भूल गए हैं…
मेरे एक दोस्त हैं उन्होंने कुछ पहेली नुमाया की हैं… अब बूझिए कौन?
जिसके हवाई जहाज में सरकार जी के बैठे होने की फोटो बहुत वायरल हुई थी। वह फोटो आज भी वायरल है। आपने वह फोटो नहीं देखी क्या? देखी तो है। मन ही मन मुस्करा रहे हो। पर उसका नाम जुबान तक नहीं लाओगे। …बूझो कौन?
जिसके नाम सरकार जी ने सारे एयरपोर्ट कर दिए हैं, पोर्ट कर दिए हैं, टोल टैक्स के बूथ कर दिए हैं। जिसके नाम देश के जंगल कर दिए हैं, पहाड़ कर दिए हैं, मुंबई में धारावी कर दी है। …बूझो कौन?
जिसका नाम हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया था। जिसका नाम ऑफ शोर कंपनियों से पैसा लेने में आया था। क्रोनी वैâपेटिलिज्म में आया था। इन्वेस्टर्स को धोखा देने में आया था। पर सेबी ने उसको तब भी बचाया था आज भी बचा रही है। …बूझो कौन?
अब अमेरिका ने उस पर एक केस ठोका है। रिश्वत देने का केस। अमेरिका के कोर्ट का कहना है कि उसने सौर ऊर्जा से प्राप्त बिजली की सप्लाई का ठेका लेने के लिए भारत के अफसरों को रिश्वत दी। कहते हैं वारंट भी निकल चुका है। …बूझो कौन?
एक हिंट देते हैं कि राज कपूर की फिल्म ‘श्री ४२०’ में सभी पहेलियों के जवाब अलग-अलग थे और इन पहेलीनुमा पहेलियों के जवाब अलग-अलग होंगे …ये आप बूझिए!

अन्य समाचार

जीवन जंग