चैत्र मास की नवरात्रि के शुरू होते ही जहां लोग अपने घरों में घटस्थापना कर माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए नियमपूर्वक व्रत-उपवास और पूजा-पाठ कर रहे हैं, वहीं फिल्म ‘बाहुबली’ स्टार तमन्ना भाटिया ने अपने घर में माता का चौकी का आयोजन करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में जहां रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ खुद तमन्ना और घर के अन्य दूसरे सदस्य माता रानी के भजनों पर भक्तिभाव से थिरकते नजर आ रहे हैं, वहीं होली के मौके पर रवीना टंडन के घर तमन्ना के साथ एक ही छत के नीचे मौजूद विजय वर्मा तमन्ना के घर दूर-दूर तक नजर नहीं आए। विजय वर्मा से अलगाव की खबरों के बीच वीडियो में माता रानी का पूजन बड़े ही भक्तिभाव से करती नजर आ रही तमन्ना को देख जहां यूजर्स ने माता रानी के जयकारों की झड़ी लगा दी है, वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘क्या यह ब्रेकअप डांस है।’