मुख्यपृष्ठग्लैमरतमन्ना का करारा जवाब

तमन्ना का करारा जवाब

विजय वर्मा के साथ अपने रोमांस और अलगाव की खबरों को लेकर चर्चा में बनी तमन्ना भाटिया के गोरे रंग को लेकर फिल्म ‘ओडेला’ की एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब डायरेक्टर से सवाल पूछा गया कि उन्होंने ‘मिल्की ब्यूटी’ को क्या सोचकर फिल्म में साध्वी का रोल दिया। इस सवाल को सुनने के बाद तमन्ना ने उसे ऐसा करारा जवाब दिया जिसे सुनकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। डायरेक्टर से पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए तमन्ना ने कहा, ‘आपके सवाल में ही इसका जवाब है। वो ‘मिल्की ब्यूटी’ को इस तरह से नहीं देखते कि इस पर शर्मिंदा होना चाहिए या इसको बुरा मानना चाहिए। एक महिला में ग्लैमर होना अच्छी बात है। हम महिलाओं को इस पर खुश होना चाहिए। तभी हम दूसरे लोगों से इसकी तारीफ करने की उम्मीद कर सकते हैं। अगर हम खुद को एक खास तरह से देखेंगे तो कोई हमारा रिस्पेक्ट नहीं करेगा।’

अन्य समाचार