मुख्यपृष्ठग्लैमरतमतमाई उर्फी

तमतमाई उर्फी

अपने अतरंगी कपड़ों के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचनेवाली मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी अनोखी ड्रेस को देखने के बाद एक पैपराजी ने उन्हें चमगादड़ कह दिया। अपने आउटफिट्स के कारण लाइमलाइट बटोरनेवाली उर्फी अपनी ड्रेसों को कुछ इस तरह डिजाइन करवाती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों की निगाहें उन पर टिक जाती हैं। वीडियो में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही उर्फी को इवेंट में उपस्थित पैपराजी जहां नाम से तो वहीं एक ने उन्हें चमगादड़ कहकर क्या पुकारा उर्फी गुस्से से तमतमाकर उसकी ओर लपकीं और बोली, ‘मैं इसका फोन छीनकर भाग जाऊंगी।’ इसके बाद पैप्स ने उनसे कहा, ‘उड़ जाओ।’ इसके बाद उन्होंने अपने पैर की सैंडल निकालने का दिखावा किया जैसे कि वो उससे उसे मारने वाली हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा बस अभी ये उड़ने ही वाली है।’ एक ने लिखा, ‘उर्फी की क्रिएटिविटी इन दिनों कमाल की है।’ एक ने लिखा, ‘इतना सही नहीं बोलना था भाई।’

अन्य समाचार