सामना संवाददाता / वाराणसी
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की १३ सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण की १३ लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल थीं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से, माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली से, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से शामिल हैं।
वाराणसी में सातवें फेज की वोटिंग के बीच कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी की सीट हार रहे हैं, इसलिए अब भाजपा सरकार प्रशासन की मदद से धांधली करवा रही है! वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या १९१, १९२, १९३ पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया है, जिससे मतदाता को कांग्रेस का निशान ना दिखाई दे। ये सरासर बेईमानी है! संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’