मुख्यपृष्ठखेलटी-२० को टाटा!

टी-२० को टाटा!

विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अब हो सकता है आप अपने इन चहेते खिलाड़ियों को टी-२० मैचों में खेलते नहीं देख पाएंगे। कहा जा रहा है कि इन तीनों को अब टी-२० से ब्रेक दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के सीनियर प्लेयर्स टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस करेंगे। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू करेंगे। इसी वजह से ये खिलाड़ी जिंबाब्वे के खिलाफ टी-२० सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर सितंबर २०२४ से जनवरी २०२५ तक श्रीलंका के खिलाफ होनेवाले वनडे सीरीज में मैदान में उतर सकते हैं। बताया जा रहा है नए चेहरों को मौका देने के उद्देश्य से बीसीसीआई यह पैâसला ले सकती है। वैसे भी कोहली टी-२० विश्वकप २०२४ से पहले इस फॉर्मेट की टीम से काफी वक्त तक बाहर रहे थे। कोहली ने नवंबर २०२२ में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में टी२० मैच खेला था। इसके बाद वे काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए दोबारा मौका मिला और वे जनवरी २०२४ में टी-२० टीम में दोबारा शामिल हुए। इस दौरान वे निजी कारणों से भी कुछ वक्त तक उपलब्ध नहीं रहे थे।

कोहली से खुन्नस की गंभीर प्लानिंग!
ये तो तय है कि टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ही होंगे। एक रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ने बीसीसीआई के सामने कुछ मांगें रखी थीं। वे अब टीम इंडिया में बदलाव चाहते हैं, जिसकी शुरुआत जिंबाब्वे दौरे से होगी। उन्होंने बड़ी मांगों में से एक मांग यह भी रखी है कि सभी फॉर्मेट के लिए स्पेशलाइज्ड टीम बनेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को जुलाई में होनेवाले जिंबाब्वे दौरे पर मौका दिया जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी२० टीम से बाहर रखा जाएगा। वैसे बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है। हालांकि, दोनों के बीच अब बात बन गई है, लेकिन गंभीर के कोच बनने से पहले ही कोहली को टी-२० से ब्रेक का झटका कहीं `गंभीर’ प्लानिंग तो नहीं…!

अन्य समाचार