इन दिनों विकी कौशल की फिल्म `बैड न्यूज’ तौबा-तौबा गाना बड़ा हिट रहा है। जहां देखो, इस गाने के सिग्नेचर स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई `तौबा-तौबा’ कर रहा है। लोग अपने-अपने रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इसी कड़ी में इसी गाने से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग बड़े कंफ्यूज हो गए हैं। दरअसल, वीडियो में तो कोरियोग्राफर किरण जोपले `तौबा-तौबा’ पर डांस कर रहे हैं पर लोगों ने उन्हें मशहूर क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन समझ लिया। बता दें कि किरण जोपले एक कोरियोग्राफर हैं, जिन्हें प्रशंसक गलती से महान श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन समझ बैठे हैं। किरण ने कभी नहीं सोचा था कि खुद के डांस का वीडियो अपलोड करने से लोग उन्हें प्रसिद्ध क्रिकेटर समझ लेंगे।