मुख्यपृष्ठग्लैमरलगाई ट्रोलर्स की क्लास

लगाई ट्रोलर्स की क्लास

किसी को कब और कहां किसी से प्यार हो जाए, इसे कोई नहीं जानता। अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहनेवाली जैस्मीन भसीन ने एक इंटरव्यू में ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए कहा कि किसी को भी कितना ही गलत क्यों न लगे अपनी जिंदगी का पैâसला मैं अपने हिसाब से लूंगी। अपने रिश्ते को लेकर जैस्मीन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको अपना पार्टनर चुनने के लिए अपने जीवन में सम्मान, प्यार और साथ की जरूरत है। मेरे लिए जरूरी है परिवार, मेरी परवरिश कुछ खास तरह की रही है। मैं उन्हें जाने नहीं देना चाहती, लेकिन अगर किसी मापदंड की वजह से मैं अपने सपनों के साथी को जाने दूंगी, तो क्या मैं समझदार हूं या बेवकूफ?’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं किसी ऐसे इंसान से मिलती हूं जो सभी मानदंडों को पूरा करता है और मुझे पूरा महसूस कराता है, तो मैं उस इंसान को जाने नहीं दूंगी। अब दुनिया कुछ भी लिखे, कितना भी गलत लगे, जीना मुझे है तो मैं वो पैâसला अपने हिसाब से लूंगी, चाहे आपको गलत लगे, बस इतना ही।’

अन्य समाचार