मुख्यपृष्ठनए समाचारटीडीपी ने बढ़ाया भाजपा का टेंशन!.. स्पीकर पद पर नड़ सकते हैं...

टीडीपी ने बढ़ाया भाजपा का टेंशन!.. स्पीकर पद पर नड़ सकते हैं नायडू

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

आगामी २४ जून से शुरू हो रहे सत्र में पहले दिन सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी और उसके तीसरे दिन एनडीए सरकार के प्रस्ताव पर लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, लेकिन उससे पहले ही भाजपा की नींद उड़ गई है। दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर एनडीए की सहयोगी पार्टी टीडीपी ने भी अपनी रुचि जताई है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा और टीडीपी में रार होती दिख रही है। टीडीपी ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए दावा ठोक कर भाजपा का टेंशन बढ़ा दिया है। भाजपा लोकसभा अध्यक्ष पद पर खुद काबिज होने चाहता है, लेकिन अब चंद्राबाबू नायडू इस पद के लिए नड़ सकते हैं। ऐसे में टीडीपी की मांग के बाद एनडीए में फूट पड़ती नजर आ रही है।
बता दें कि इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने साफ कर दिया है कि भाजपा जो भी पैâसला करेगी, पार्टी उसका समर्थन करेगी। वहीं चंद्राबाबू नायडू की टीडीपी ने कहा है कि गठबंधन में सभी दलों की सहमति से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चयन करना चाहिए।
टीडीपी ने क्या कहा
टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने कहा कि सर्वसम्मति वाले उम्मीदवार को ही स्पीकर का पद मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एनडीए के सहयोगी एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि स्पीकर के लिए हमारा उम्मीदवार कौन होगा। आम सहमति बनने के बाद ही उम्मीदवार उतारा जाएगा और टीडीपी सहित सभी सहयोगी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
भाजपा का स्पीकर बना तो अलोकतांत्रिक कृत्य की संभावना अधिक
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव की ओर केवल टीडीपी एवं जेडीयू ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उत्सुकता से देख रही है। यदि भाजपा के मन में आगे जाकर कोई भी अलोकतांत्रिक कृत्य करने का इरादा नहीं है तो उन्हें स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए।

अन्य समाचार