मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकारी रकम गड़प करने वाली शिक्षिका सस्पेंड

सरकारी रकम गड़प करने वाली शिक्षिका सस्पेंड

-फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर बच्चों के कराए थे दो स्कूलों में प्रवेश

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले में नौनिहालों को शिक्षा देकर योग्य नागरिक बनाने का दायित्व संभालने वाली एक शिक्षिका का कुटिल कारनामा सामने आया है। इस शिक्षिका ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर अपने बच्चों का दो स्कूलों में एडमिशन कराया और सरकारी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली रकम गड़प कर ली। डीएम की जांच में पुष्टि के बाद बीएसए ने आरोपी शिक्षिका को सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाई के आदेश दे दिए हैं।
दूबेपुर ब्लॉक के अहिरन स्थित प्राथमिक विद्यालय में उपमा सिंह सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं, जिनका विवाह जिले के ही बलुवा गांव निवासी पति उमेश सिंह से हुआ है, लेकिन दोनों के संबंध सामान्य नहीं हैं और अलग-अलग रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व उमेश सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उपमा बच्चों के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी योजना का लाभ ले रही हैं। उन्होंने बच्चों के दो-दो स्कूलों में एडमिशन करवाकर डीबीटी में 1,200 रुपए नाजायज ढंग से आहरित कर रही हैं। इस पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने पूरे मामले की कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। जांच में फर्जी जन्मतिथि बनाकर एडमिशन कराने, अनुशासनहीनता, शिक्षक आचरण के खिलाफ कृत्य करने और अनैतिक लाभ लिए जाने की पुष्टि हुई। जिसे आधार बनाते हुए बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सहायक अध्यापक उपमा सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए करौंदी कला खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कार्रवाई की पुष्टि की

अन्य समाचार