मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतियूनाइटेड टीचर एसोसिएशन द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान

यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान

सामना संवाददाता / जौनपुर

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा), जौनपुर द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के क्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक साथियों को अंगवस्त्र और अन्य सामग्री देकर फूल-मालाओं से अर्पण कर सम्मानित करते हुए विदाई समारोह में इज्जत और सम्मान के साथ इन भविष्य निर्माण गुरुजनों को नवाजा गया। यूटा जौनपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेशचंद्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता, मात्र कुछ जिम्मेदारियों से वंचित हो जाता है, अन्यथा पूरा जीवन उसे लोगों को शिक्षा देने-सिखाने और सही रास्ते पर चलने की जिम्मेदारी बनी रहती है। पूरे समुद्र को स्याही बनाकर, पूरे धरती के सभी पेड़ों को कलम बनाकर, पूरे पृथ्वी को कागज बनाकर यदि गुरु की महिमा लिखी जाए तो भी स्याही कम पड़ जाएगी । गुरु की महिमा समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देता है। आज जो भी लोग ऊंचे पदों पर हैं, उनमें गुरुजनों का परिश्रम और योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह ने अपने यूटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की और मंच से ही यूटा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षि शिवराज सिंह सिकरवार ने यूटा के मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की तथा मुख्य अतिथि को विजिलेंस को जांच के तय समय में पूर्ण करने तथा विजिलेंस को एसटीएफ की तरह कार्य करने की छूट प्रदान करवाने की मांग की गई। इस पर मुख्य अतिथि विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया कि मैं आप लोगों की मांग मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा एवं विधानसभा में भी रखकर इसको पूरा करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा। इस अवसर पर यूटा के राष्ट्रीय महामंत्री रजनीश पांडे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रेमसागर दीक्षित, प्रदेश संयोजक विजय पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, निरंजन चक्रवर्ती एवं प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य पदाधिकारीगण एवम जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में शिक्षक भाई एवं बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं यूटा के जिलाध्यक्ष डॉ. हेमंत सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए कहा का शिक्षकों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य समाचार