आईसीसी पुरुष टी-२० वल्र्ड कप सब रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट में आइवरी कोस्ट की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। नाइजीरिया के खिलाफ आइवरी कोस्ट की टीम महज ७ रन पर ढेर हो गई, जो कि टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है। नाइजीरिया के २७२ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की पूरी टीम महज ७ रन पर ऑलआउट हो गई, जो कि टी-२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। हैरानी की बात तो यह है कि आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के अतिरिक्त २३ रन से भी १६ रन पीछे रह गई। इस तरह नाइजीरिया ने यह मुकाबला २६४ रन से अपने नाम कर लिया। नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ४ विकेट पर २७१ रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम ७.३ ओवर में महज ७ रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइवरी कोस्ट की ओर से ११ में से ७ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। टीम की ओर से सर्वाधिक ४ रन ओपनर औटारा मोहम्मद ने बनाए। इस तरह नाइजीरिया की टीम ने २६४ रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया जो टी-२० इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।