श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है। इसी खिलाड़ी की वजह से भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ०-२ से हार का सामना करना पड़ा है। इस खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल में डालने का काम किया है। हम बात कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर की। दरअसल, श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए २३, ७ और ८ रन के स्कोर बनाए। श्रेयस पर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को मजबूती देने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने अपने लचर प्रदर्शन से सभी पैंâस को निराश किया। अब भविष्य में श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम से ड्रॉप भी होना पड़ सकता है। ऐसे में यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।