मुख्यपृष्ठखेलआंसू छलक जाते

आंसू छलक जाते

आईपीएल २०२५ में २ अप्रैल को खेले मुकाबले में आरसीबी को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज बने, जिन्होंने मैच में ३ विकेट लिए। हालांकि, मैच का हीरो बनाने वाली उन ३ विकेटों की कहानी लिखने से पहले सिराज इमोशनल होते भी दिखे। एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे उनके आंखों से अब आंसू छलक पड़ेंगे। दरअसल, गुजरात की ओर से पहला ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए। सिराज की पहली गेंद फिल सॉल्ट ने फेस की, जिस पर उन्होंने सिंगल लिया। उसके बाद जब सिराज दूसरी गेंद डालने लगे तो सामने विराट कोहली थे। विराट विरोधी टीम के खिलाड़ी थे। इसके बावजूद सिराज उन्हें गेंद डालते-डालते रुक गए। वो इमोशनल हो गए. ऐसा लगा जैसे रो पड़ेंगे। बहरहाल, जब मैच खत्म हुआ तो सिराज से उस बारे में सवाल हुआ। उनसे पूछा गया कि वो इमोशनल क्यों हुए थे? इस पर उन्होंने कहा कि वो भावुक हुए थे क्योंकि आरसीबी के साथ उनका ७ साल का लंबा बॉन्ड रहा है। विराट कोहली उनके आदर्श रहे हैं। इसके अलावा उन्हें थोड़ी नर्वसनेस भी थी।

अन्य समाचार