अभिनेत्री श्रीलीला को देखकर लगता नहीं कि वे दो बच्चों की मम्मी हैं, पर वे हैं तो हैं। श्रीलीला का जन्म २००१ में हुआ था और वर्तमान में वह २३ साल की हैं। दरअसल, श्रीलीला ने २०२२ में दो विकलांग बच्चों ‘गुरु’ और ‘शोभिता’ को गोद लिया था। उन्होंने अपनी फिल्म ‘बाय टू लव’ की रिलीज से पहले यह पैâसला लिया था। श्रीलीला एक अमेरिकी मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं। उन्होंने २०१९ की फिल्म ‘किस’ में मुख्य भूमिका निभाने से पहले एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया, और फिर कई फिल्मों में अभिनय किया। इस दौरान उन्होंने तीन बड़े फिल्म पुरस्कार जीते हैं।