मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर के अहिरौली बाजार स्थित खेत में चारा लाने गई किशोरी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव वालों की भीड़ जुट गई। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। वे बिजली विभाग के जेई पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के खोखिया गांव निवासी बंगाली प्रसाद की पत्नी शशिबाला देवी गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में सरसों की कटाई करने गई थी। साथ में उसकी 15 वर्षीय बेटी रानी भी थी। वह दूसरे खेत में पशुओं के लिए चारा काटने चली गई। रानी जिस खेत में चारा काट रही थी। उसी खेत में लटक रहे हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से रानी की मौत हो गई। बेटी को करंट की चपेट में आता देख शशिबाला ने शोर मचाया तो गांव वाले पहुंच गए। लोगों ने उपकेंद्र पर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई और किशोरी को कप्तानगंज सीएचसी पर लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत के बाद गांव वाले नाराज हो गए और पुलिस से बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेई पर केस दर्ज करने की मांग करने लगे। घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।