मुख्यपृष्ठनए समाचारबताओ कौन है देश का गद्दार? ...आदित्य ठाकरे ने मोहम्मद शमी और...

बताओ कौन है देश का गद्दार? …आदित्य ठाकरे ने मोहम्मद शमी और जावेद अख्तर के ट्रोलर्स को लगाई फटकार

सामना संवाददाता / मुंबई
ये अंधभक्त देश को कहां ले जा रहे हैं? क्रिकेटर मोहम्मद शमी और गीतकार जावेद अख्तर पर उनके धर्म के कारण उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जाता है। दोनों देशभक्त हैं और देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है। लेकिन यही ट्रोलर्स भाजपा नेताओं और पूर्व मंत्रियों से सवाल नहीं पूछते, जो एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ बैठते हैं, जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हिंदुस्थान के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए हैं। ये पूर्व मंत्री हर विरोधी को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हैं और सड़कों पर `देश के गद्दारों’ जैसे नारे लगाते हैं। ऐसे में बताओ कि आज देश के गद्दार कौन हैं? इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने मोहम्मद शमी और जावेद अख्तर के ट्रोलर्स को फटकार लगाई है।
सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में आदित्य ठाकरे ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फोटो शेयर करते हुए यह सवाल भी पूछा कि देश के गद्दार कौन हैं? उन्होंने कहा कि अगर इस नेता की जगह कोई विपक्षी नेता होता तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाता। इतना ही नहीं, उन्हें अपराधी और हिंदुस्थान विरोधी कहकर पाकिस्तान जाने की सलाह दी जाती। साथ ही मीडिया में इस पर बहस छिड़ जाती। दुर्भाग्य से देश में फूट डालना, एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाना, हिंदू और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करना ही भाजपा का सिद्धांत है। इसी के बल पर वे चुनाव जीतते हैं। पर उनके बॉस और उनके बॉस के परिवार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन जो लोग पाकिस्तानी हैं और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, उनके साथ ये लोग पार्टी कर सकते हैं।

…तो दिखाई जाएगी ये तस्वीर
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब ये लोग आपको देशभक्ति और हिंदुत्व सिखाएंगे, तब उन्हें यह तस्वीर दिखाई जाएगी, जिसमें भाजपा का एक मंत्री एक हिंदुस्थानी क्रिकेटर के विरोधी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ बैठा है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या यह उन्हें शोभा देता है? मेरी देशभक्ति और हिंदुत्व स्पष्ट है। आदित्य ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि आप मेरी देशभक्ति का सम्मान करें, मैं आपकी देशभक्ति का सम्मान करूंगा। लेकिन द्वेष के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।

हिंदुओं और देशभक्ति को भूल जाओ वाली भाजपा की नीति
आदित्य ठाकरे ने कहा कि यही भाजपा वाले, जो बीसीसीआई चलाते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेला, जबकि भाजपा की पूरी सोशल मीडिया इकोसिस्टम और मीडिया हमें यह बता रही थी कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। चुनाव हो गए, हिंदुओं को भूल जाओ और देशभक्ति को भूल जाओ, यही अब भाजपा की नीति है अथवा देशभक्ति से भाजपा ने अभी ब्रेक ले लिया होगा।

अन्य समाचार