मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ी टशन! ...होली, औरंगजेब और हिंदू राष्ट्र...

बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ी टशन! …होली, औरंगजेब और हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर अलग-अलग सुर

-बीजेपी के बड़े नेता नीतीश को सीएम फेस नहीं कर रहे घोषित
सामना संवाददाता / पटना
बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाला है। उससे पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की खुसफुसाहट है। खासकर पिछले दो सप्ताह में बिहार की राजनीति में तीन ऐसी बातें सामने आई हैं, जिस पर जेडीयू और बीजेपी के सुर नदी के दो किनारों के समान हैं। चर्चाएं यहां तक हो रही हैं कि क्या २०२५ के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती में दरार पड़ेगी?
इस साल की होली शुक्रवार को पड़ रही है। वहीं रमजान का महीना भी चल रहा है। ऐसे में जुम्मे की नवाज मुस्लिम बिरादरी के लिए अहम हो जाती है। होली और जुम्मे की नवाज एक ही दिन होने के चलते इस पर बीजेपी और जेडीयू दोनों तरफ से अलग-अलग बयान आए हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि इस बार जुम्मे के दिन ही होली है। मुस्लिम बंधु या तो घर पर रहें, अगर घर से निकलें तो बड़ा दिल करके निकलें। अगर कोई रंग-अबीर लगा भी दे उसका बुरा ना मानें। बीजेपी विधायक बचौल के इस बयान पर जेडीयू की तरफ से बिहार सरकार में मंत्री जमा खान जवाब देने के लिए सामने आए। जमा खान ने कहा कि हम ऐसे बयानों का कतई समर्थन नहीं करते हैं। वहीं जेडीयू के दूसरे मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी विधायक बचौल के बयान को व्यक्तिगत बताकर कुछ भी कहने से मना कर दिया। होली पर बीजेपी की ओर से मुस्लिमों को घर पर रहने की सलाह आने पर जेडीयू नेता और दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने प्रशासन से अपील कर दी कि १२:३० बजे से २:०० बजे तक होली के उत्सव को अस्थायी रूप से रोक दिया जाना चाहिए।

औरंगजेब पर भी अलग-अलग सुर
मुगल शासक औरंगजेब के मसले पर बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच तलवारें खिंच गईं। जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि हमारे देश की राजनीति की ये बदकिस्मती है कि पार्लियामेंट में एकेडमिक चर्चा हो रही है। इसके जवाब में बीजेपी नेता और बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू नाराज हो गए और सीधे-सीधे कहा कि आज देश में जो भी औरंगजेब की तारीफ करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी पटना में आकर कहा कि जो भी औरंगजेब का समर्थन करता है, उनको इंगित करके उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। इन तीन बातों के अलावा बिहार एनडीए गठबंधन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी के बड़े नेता खुले मंच से नीतीश कुमार को आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री का प्रत्याशी क्यों नहीं घोषित कर रहे हैं।

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर बीजेपी-जेडीयू दो फाड़
कथावाचक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की ओर से बिहार में कहा गया कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक बार फिर से यात्रा निकालेंगे। इसके बाद बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि १९४७ में जब देश का विभाजन हो गया तो बचा हुआ राष्ट्र हिंदू राष्ट्र है। बागेश्वर बाबा घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हरिभूषण ठाकुर का यह बयान आने के बाद जेडीयू की तरफ से मंत्री जमा खान ने सधे हुए शब्दों में कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, तब तक यहां धर्म निरपेक्षता को कोई खतरा नहीं है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव होली के सांस्कृतिक इतिहास से अपरिचित हैं, इसलिए ये दोनों अनर्गल बयान दे रहे हैं।

अन्य समाचार