विक्रम सिंह / अयोध्या
घोर कलियुग ! रामनगरी में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को विशेष दौरे पर पहुंचे राज्यपाल के ओएसडी ने लाइब्रेरी में तीन शिक्षकों को शराब पीते हुए दबोच लिया। तत्काल सीओ सिटी को बुलाकर तीनों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। मौके पर से शराब की बोतल व चखना आदि भी पुलिस ने बरामद किया है।
बता दें कि राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी शुक्रवार को विवि के दौरे पर आए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अंग्रेजी विभाग में शिक्षकों के साथ बैठक करने के लिए प्रचेता भवन पहुंचे। उनके स्टाफ के अन्य सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर गए तो वहां लाइब्रेरी विज्ञान के कक्ष को खोला तो देखा तो दंग रह गए। वहां तीन शिक्षक बैठे थे। मेज पर शराब की बोतलें, गिलास, चिप्स-नमकीन के पैकेट आदि रखे हुए थे। गिलास में शराब भी थी। शिक्षकों को नशे की हालत में पाया गया।
पकड़े गए तीनों शिक्षक डॉ. शिव कुमार, डॉ. देवेश कुमार व डॉ. सुधीर सिंह लाइब्रेरी साइंस के अतिथि प्रवक्ता हैं। सूचना पाकर ओएसडी, कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल व किला संकाय के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा भी पहुंच गए। पुलिस बुलाई गई। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह तीनों शिक्षकों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गए।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि तीनों शिक्षकों का मेडिकल किया गया है। डॉ. देवेश कुमार व डॉ. सुधीर सिंह की सांस में अल्कोहल की मात्रा पाई गई है जबकि डॉ. शिव कुमार के शराब पीने की पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि वे शराब पीने जा ही रहे थे कि निरीक्षण टीम वहां पहुंच गई। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के अनुसार, विवि प्रशासन द्वारा तहरीर दी गई है, केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जबकि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपनी कार्रवाई करेगा।