-अज्ञात स्नैचर पर केस दर्ज,बढ़ती घटना व पुलिस की आरोपियों को पकड़ने में असमर्थता से फैला भय
सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी में चेन स्नैचरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिक्शे पर सवार होकर पति के साथ घर लौट रही एक महिला का बाइक से पीछा कर चेन स्नैचरों ने 5.5 लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र खींचकर धूम स्टाइल में फरार हो गए।महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात स्नैचर पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बढ़ती स्नैचिंग की घटना व इसे रोकने में पुलिस की असमर्थता से राहगीरों में भय का माहौल व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार के अनुसार, भिवंडी तालुका के भरोड़ी गांव के दिलीप बलिराम भगत अपनी पत्नी और भावज के साथ ठाणे में खरीदारी कर रात दस बजे अपने रिक्शा से घर के लिए निकले थे। जैसे ही उक्त रिक्शा हाईवे स्थित खारीगांव टोल नाके के पास पहुंचे, पीछे से बाइक से तेजगति से आए दो मोटरसाइकिल सवार स्नैचरों ने रिक्शे में किनारे बैठी उनकी पत्नी के गले से 5 लाख 60 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। इसी तरह इस घटना से आठ दिन पूर्व कामतघर इलाके में स्थित गणेश नगर में रहने वाले मुरली कृष्णा कोकुला अपनी पत्नी के साथ ठाणे से 18 अप्रैल को बाइक क्रमांक एम एच 04 एच क्यू 181 द्वारा मुंबई नाशिक हाइवे द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही वे भिवंडी अंतर्गत आने वाले मानकोली ओवर ब्रिज से 200 मीटर पहले पहुंचे, उसी दौरान पीछे से स्पोर्ट बाइक द्वारा एक स्नैचर तेज रफ्तार से आया और बाइक पर बैठी महिला के गले से तीन तोले का मंगलसूत्र की छिनैती कर फरार हो गया। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपया था। नारपोली पुलिस ने दोनों ही स्नैचिंग के मामलों में अज्ञात बाइक सवार स्नैचर पर छिनैती का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। हैरत की बात यह है कि पुलिस स्नैचिंग के बाद केस तो दर्ज करती है, लेकिन आरोपी को पकड़ने व स्नैचिंग की घटना पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रही है, जो राहगीरों में भय का कारण बना हुआ है और स्नैचर लगातार बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।