मुख्यपृष्ठविश्वकराची हवाई अड्डे के बाहर आतंकी हमला ...२ चीनियों की मौत, ८...

कराची हवाई अड्डे के बाहर आतंकी हमला …२ चीनियों की मौत, ८ घायल

पाकिस्तान के कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर रविवार देर रात भीषण विस्फोट हुआ। जानकारी के अनुसार, हुए भीषण विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत हो गई और कम से कम ८ अन्य लोग घायल हो गए। पाकिस्तान और चीन के अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है। पुलिस और प्रांतीय सरकार ने बताया कि पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ। चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब ११ बजे हमला हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए और ८ अन्य घायल हो गए। इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं।

चीन ने अपने नागरिकों की मौत पर की निंदा
चीनी एम्बैसी ने पाकिस्तान से इस हमले की जांच करने और अपराधियों को कड़ी सजा देने को कहा और पाकिस्तान को चीनी नागरिकों, संस्थानों तथा परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।

अन्य समाचार