मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति सरकार में नशे का गढ़ बना ठाणे! ... एक साल में ३,९११...

महायुति सरकार में नशे का गढ़ बना ठाणे! … एक साल में ३,९११ मामले दर्ज, २३८ ड्रग तस्कर धराए

– रु. १७ करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त
सामना संवाददाता / ठाणे
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद राज्य में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ठाणे शहर नशे का गढ़ बन चुका है। बता दें कि पिछले एक साल में ठाणे शहर पुलिस ने कुल ३,९११ मामले दर्ज किए हैं और २३८ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा १७.४२ करोड़ रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की गर्इं।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थों में सबसे ज्यादा ९३० किलोग्राम गांजा है, जिसकी कीमत ३.८० करोड़ रुपए थी। इसके अलावा १३५ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गांजे की आसानी से उपलब्धता ड्रग तस्करों की वजह से है, जो विभिन्न परिवहन मार्गों का इस्तेमाल कर शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इसकी सप्लाई करते हैं।
ठाणे के पुलिस कमिश्नर, आशुतोष डुंबरे ने एनडीपीएस एक्ट के कानूनी प्रावधानों के तहत नशीली दवाओं के उपयोग के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाइयां कीं, जिससे नशीली दवाओं का अवैध कारोबार रोकने में मदद मिली। पुलिस द्वारा जब्त ड्रग्स में मेफेड्रोन (एमडी) ९ किलोग्राम जब्त की गई, जिसकी कीमत ८.७८ करोड़ रुपए थी। पुलिस ने इस मामले में ८८ संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा १४ किलोग्राम चरस जब्त किया गया, जिसकी कीमत १.३२ करोड़ रुपए थी और इस मामले में नौ लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने ४७६ ग्राम एमडीएमए (एक प्रकार की नशीली दवा) और ९३० ग्राम लिक्विड एलएसडी (लिक्विड एलएसडी) भी जब्त किए, जिनकी कीमत क्रमश: ९५ लाख और ५० लाख रुपए थी। इस दौरान कुल छह गिरफ्तारियां की गईं।

अन्य समाचार