– कचरे का वैज्ञानिक तरीके से होगा निस्तारण
सामना संवाददाता / ठाणे
डंपिंग ग्राउंड को लेकर ठाणेकरों के आगे आखिरकार ठाणे मनपा झुक गई। मनपा की तरफ से दिवा और भंडारली क्षेत्र में कचरा डंप करना बंद कर दिया गया है, फिर भी कचरे के ढेर अभी भी वहां लगे हुए हैं, जिसके कारण यहां के नागरिकों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। अब मनपा घनकचरा विभाग ने वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटारा करके वहां की भूमि को कचरा मुक्त बनाने की योजना बनाई है। इस काम के लिए मनपा प्रशासन की तरफ से टेंडर भी जारी किया गया है।
बता दें कि यहां पर वैज्ञानिक तरीके से कचरे के निपटान के लिए आवश्यक क्षमता के संयंत्र स्थापित नहीं करने के कारण मनपा को ग्रीन आर्बिट्रेशन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बार-बार नोटिस मिल रहे थे। इसके अलावा कचरे के ढेर लगे होने के कारण इलाके में दुर्गंध पैâलने के साथ-साथ अक्सर आग लगने की घटनाएं भी होती रहती हैं, जिसके कारण मनपा प्रशासन को भी यहां के रहिवासियों के रोष का सामना करना पड़ रहा था और इसे बंद करने की मांग को लेकर आए दिन स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
इस विरोध को संज्ञान में लेते हुए मनपा प्रशासन ने कुछ महीनों के लिए शहर के बाहर भंडारली क्षेत्र में एक भूमि किराए पर लेकर वहां पर भी कचरा डंप करने की प्रकिया शुरू किया था। लेकिन इस डंपिंग ग्राउंड के कारण खेती को नुकसान होने लगा था। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कचरा डंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। आखिरकार, मनपा ने डायघर परियोजना शुरू की और भंडारली कचरा डंप को बंद कर दिया। लेकिन, दिवा और भंडारली डंपिंग ग्राउंड में कचरे का ढेर लगा हुआ है और स्थानीय रहिवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मनपा प्रशासन ने अब इन ढेरों को हटाकर जमीन को दुरुस्त करने की दिशा में कदम उठाया है।