मुख्यपृष्ठनए समाचारकी महंगी बहुत शराब कि थोड़ी-थोड़ी पीया करो! ... दिवाली के बाद से...

की महंगी बहुत शराब कि थोड़ी-थोड़ी पीया करो! … दिवाली के बाद से अब तक काफी बढ़ चुकी हैं कीमतें

– एक अप्रैल से सरकार फिर बढ़ा सकती है १५ज्ञ् अधिभार
सुनील ओसवाल / मुंबई
दिवाली के बाद राज्य में शराब की कीमत बढ़ गई है। सरकार का खजाना खाली है, ऐसे में इसे भरने के लिए अभी इसकी कीमतें और बढ़ाने का विचार चल रहा है। सरकार नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल २०२५ से १५ फीसदी मूल्य वृद्धि लागू करने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर लोगों को फिर वही पुराना लोकप्रिय गीत गुनगुनाना पड़ेगा कि हुई महंगी बहुत शराब कि थोड़ी-थोड़ी पीया करो!
बता दें कि शराब की कीमत में १५ फीसदी की बढ़ोतरी के बाद बार, होटल और रेस्तरां संचालकों पर सालाना ४१,३२६ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। उपभोक्ताओं को शराब भी महंगी मिलेगी। दिवाली के दौरान सभी प्रकार की शराब की कीमतों में वृद्धि हुई। फिर रेड वाइन और पोर्ट वाइन अधिक महंगी हो गर्इं। हाल ही में बुडवाइजर (मैग्नम) बीयर की कीमत में वृद्धि हुई। बता दें कि शराब पीने वालों को वैंâसर का खतरा रहता है। शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी नशे के लिए इसे लोग पीते हैं। बता दें कि अदालत के आदेश के अनुसार, प्रत्येक वर्ष केवल १० प्रतिशत शराब का मूल्य बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, सरकार ने इस वर्ष इसमें पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। बार मालिकों का कहना है कि यह आदेश का उल्लंघन है।

शराब का गणित
वर्ष २०२४-२५ में विक्रेताओं के लाइसेंस नवीनीकरण पर ८ लाख २६ हजार ३५२ रुपए का खर्च आएगा। १० प्रतिशत की वृद्धि की जगह सरकार ने १५ प्रतिशत मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। यदि यह लागू होता है तो इसकी वसूली ग्राहकों की जेब से होगी। शराब विक्रेताओं के अनुसार, जो व्हिस्की २६० रुपए की है, वह मूल्य बढ़ने के बाद ग्राहकों को २८० से २८५ रुपए में बेची जाएगी।

 

अन्य समाचार