मुख्यपृष्ठनए समाचारवो स्त्री कल मत आना... ग्वालियर की गलियों में घूम रही `स्त्री'!.....

वो स्त्री कल मत आना… ग्वालियर की गलियों में घूम रही `स्त्री’!.. आधी रात को बजाती है डोरबेल दहशत में आए लोग

बॉलीवुड फिल्म `स्त्री’ की तरह एक अनजान महिला ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। ये महिला आधी रात में शहर के अलग अलग इलाकों में घूमती है और घर की घंटी बजाकर आगे बढ़ जाती है। इसकी वजह से लोग अब दहशत में आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सीसीटीवी में एक महिला अजीबोगरीब तरीके से घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्वालियर के एक इलाके का बताया जा रहा है। ये घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वैकैद हुई है, जिसमें एक महिला जिसका चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन वह बारी-बारी से लोगों के घरों की घंटियां बजाती दिख रही है। घंटी बजाकर यह महिला आगे चल देती है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो १९ मार्च की रात का बताया जा रहा है, जिसमें महिला रात के समय बंद दरवाजों के घरों के बाहर लगी घंटी बजा रही है। लोगों की मानें तो घंटी की आवाज सुनकर लोगों ने घर के अंदर से आवाजें भी लगार्इं लेकिन बाहर से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। महिला सिर्फ घरों की घंटी बजाते हुए चलती नजर आ रही है। यहां तक कि सीसीटीवी में रात के समय महिला को देख पास खड़ा सांड़ भी भाग खड़ा हुआ, जिसे देखकर लोग अंधविश्वासी कयास लगा रहे हैं।

अन्य समाचार