सामना संवाददाता / उल्हासनगर
उल्हासनगर पुलिस ने एक आरोपी को देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जो कुछ महीने पहले हत्या के आरोप में सात साल की सजा भुगतकर जमानत पर रिहा हुआ था। आरोपी को फिलहाल पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्हासनगर शहर में अवैध हथियार रखने वालों पर पुलिस लगातार पैनी नजर रखी हुई है। ऐसे ही एक मामले के पुलिस सिपाही सिद्धार्थ गायकवाड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक आईडीआई गेट, गुलशननगर, शहाड क्षेत्र में संदिग्ध तरीके से घूम रहा है। मिली इस जानकरी के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक मोहन श्रीवास, अविनाश जाधव, संतोष जाधव और सिद्धार्थ गायकवाड़ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रवीण उर्फ गोलू अशोक वर्मा है, जो टिटवाला का निवासी है। टिटवाला पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसने 2018 में एक युवक की हत्या कर दी थी, जिसमें उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी। आरोपी को नवंबर 2024 में जेल से रिहा कर दिया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ गहन जांच शुरू कर दी है।