अनिल मिश्रा / बदलापुर
बदलापुर-पूर्व में वन विभाग की जगह पर नपा की भव्य इमारत बना कर उसे बदलापुर नपा मुख्यालय बनाया गया। उस मुख्यालय की छत पर इन दिनों मधुमक्खी ने एक-दो नहीं, बल्कि दर्जन से ऊपर छत्ते लगाए हैं। जिसे देखकर नपा मुख्यालय के कर्मचारी, अधिकारी के साथ ही तरह-तरह काम से आने वाले बदलापुरकर भी परेशान व भयभीत हैं। मधुमख्खी को हटाने को लेकर बदलापुर नपा प्रशासन परेशान दिखाई दे रहा है।
बदलापुर एक पर्यावरण युक्त शहर है। यहां पर फॉर्म हाउस, जंगल बड़ी संख्या में है। शायद यही कारण है कि बदलापुर में पानी की ऊंची टंकी, इमारतों पर बड़ी मात्रा में मधुमख्खी के छत्ते देखे जाते हैं। यही हाल आज बदलापुर नपा की इमारत का हो गया है। नपा इमारत में प्रवेश करने वाला व्यक्ति एक बार छत पर लगे मधुमख्खी के दर्जनों छत्ते को देखकर चौक सा जाता है। मधुमख्खी के छत्ते को लेकर नपा प्रशासन परेशान है कि छत्ते से मधुमख्खी को भगाए तो भगाए कैसे? विगत कुछ वर्ष पूर्व बदलापुर में मधु व्यवसाय के लिए मधुमख्खी के पालने का प्रशिक्षण भी दिया गया था।
बदलापुर नपा के अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनोने ने बताया कि अब अग्निशमन विभाग द्वारा मधुमख्खी के छत्तों पर पानी के फव्वारे मारने के बाद भी नहीं भगा पा रहे हैं। ऐसा करने से परिसर के लोगों के साथ जवानों को भी मधुमख्खी हमला कर घायल कर चुकी हैं। इतना ही नहीं मधुमख्खी भी बड़ी संख्या में मर जाती थीं। मधुमख्खी को भगाने के लिए पेस्ट कंट्रोल का सहारा लिया जा सकता है। पेस्ट कंट्रोल वाले एक केमिकल के सहारे सभी मधुमख्खी को बिना किसी के नुकसान के उड़ा देते हैं।