मुख्यपृष्ठनए समाचारमस्साजोग के लोगों का फूटा गुस्सा... अजीत पवार को उल्टे पांव दौड़ाया!

मस्साजोग के लोगों का फूटा गुस्सा… अजीत पवार को उल्टे पांव दौड़ाया!

सामना संवाददाता / नागपुर

विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के अंतिम दिन भी बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की क्रूर हत्या का मुद्दा चर्चा में रहा। शनिवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी देशमुख के गांव पहुंचे। उन्होंने संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजीत पवार को इस दौरान ग्रामवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का साफ कहना था कि देशमुख की हत्या के पीछे धनंजय मुंडे थे। इस मामले में आरोपित वाल्मिक कराड उनका खास है, यही वजह है कि कराड के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि संतोष देशमुख की हत्या का मुद्दा विधिमंडल के दोनों सदनों में गूंजा, जहां सभी दलों के नेताओं ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इस मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया और कहा कि किसी को भी बचाया नहीं जाएगा। इस घटना के बाद महायुति के मंत्री और अजीत पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे के इस्तीफे की भी मांग उठी। साथ ही उनके सहयोगी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। शनिवार को शरद पवार ने मस्साजोग जाकर संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की, जिससे यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। पवार ने मस्साजोग का दौरा किया और संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

अन्य समाचार