मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाकुंभ में थम नहीं रही महाठगी ...अब फर्जी हेलिकॉप्टर साइट पर उड़े...

महाकुंभ में थम नहीं रही महाठगी …अब फर्जी हेलिकॉप्टर साइट पर उड़े लोगों के पैसे

सामना संवाददाता / मुंबई
महाकुंभ मेले में ट्रेन से पहुंचना मुश्किल हो गया है। टिकट की जद्दोजहद और भीड़ की वजह से श्रद्धालु वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कुछ ठगों ने इसका फायदा उठाते हुए हेलिकॉप्टर से पहुंचाने का फर्जीवाड़ा शुरू किया है। फर्जी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं को ठगा जा रहा है। कफ परेड पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों का रद्द होना, टिकट की मारामारी और भीड़ की वजह से लोग महाकुंभ मेले में पहुंच नहीं पा रहे हैं। इसका फायदा एक गिरोह ने उठाना चाहा और हेलिकॉप्टर के जरिए महाकुंभ मेले तक पहुंचाने का फर्जीवाड़ा शुरू किया। आरोपियों ने बाकायदा फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हेलिकॉप्टर की सवारी बुक करने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहा था। यह मामला तब सामने आया, जब एक महिला ने कफ परेड पुलिस स्टेशन में ठगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसने विज्ञापन में देखा कि महाकुंभ मेले में जाने के लिए रियायती दरों में हेलिकॉप्टर की सेवाएं दी जा रही हैं। १७ जनवरी को ३५ वर्षीय महिला ने दी गई वेबसाइट पर क्लिक कर अपनी सीट बुक करवाई और ऑनलाइन ६० हजार ६५२ रुपए का भुगतान कर दिया। बाद में पीड़िता को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। महिला ने इस बाबत कफ परेड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला भी गिरफ्तार हुई है।

अन्य समाचार