मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
भाजपा के टिकट पर दिल्ली से सांसद बन चुके लोकगीत गायक मनोज तिवारी के एक हिट भोजपुरी गाने को भाजपा के विधायक ने जीवन में उतार लिया। गाने के बोल थे `पियत बाटी आपन कमाई, हम डेराई काहें’। लखीमपुर खीरी सदर सीट से भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने खुलेआम शराब पीने की स्वीकारोक्ति करके एक बार फिर विवाद से घिर गए हैं। यह ताजा विवाद उनके उस बिगड़े बोल को लेकर है, जो उन्होंने बुधवार देर रात लखीमपुर के विलोबी मेमोरियल हॉल के मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन के मंच से कह दिया।
बताते हैं कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें प्रख्यात कवि डॉ. विष्णु सक्सेना से माइक लेकर सदर विधायक ने जब बोलना शुरू किया तो बोलते ही गए। कुल दो मिनट २६ सेकंड तक विधायक बोले, जिसमें शुरुआत उन्होंने बोलते हुए कहा कि ‘न मैं कभी बदला हूं, मैं जैसा हूं आपके सामने हूं, पूरी की पूरी खुली किताब हूं आपके सामने।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि `कोई भी व्यक्ति नहीं कह सकता कि विधायक योगेश वर्मा क्या हैं क्या नहीं हैं। अगर मैं पीता हूं तो सबके सामने पीता हूं। केवल आरोप हमारे पर एक है कि विधायक योगेश वर्मा में एक दिक्कत है कि दरुहा है। हां मैं दरुहा हूं, मगर पूरे जीवन में मैंने किसी का खून नहीं पिया। मैं पीता हूं, अपनी मित्र मंडली में पीता हूं, सबके सामने बैठकर पीता हूं, ये हमारा संसार है, मेरी मित्र मंडली। हमारे छात्र संघ के संस्कार हैं। कोई भी ये नहीं कह सकता है कि मैंने किसी का खून पिया है।’