विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी में अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले की एक सीएचसी में तैनात केंद्राधीक्षक चिकित्साधिकारी का शव सोमवार की सुबह उनके आवास के वाशरूम में पड़ा हुआ पाया गया है। आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक सुबह दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका के मध्य पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा, तब जाकर घटना की जानकारी मिल पाई। फिलहाल, चिकित्साधिकारी की मौत की वजह अस्पष्ट है। वे मूलतः पड़ोसी अंबेडकरनगर जिले के निवासी थे और यहां अपने तैनाती स्थल पर अकेले ही रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुल्तानपुर जिले की तहसील बल्दीराय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां पर केंद्र अधीक्षक के पद पर चिकित्साधिकारी डॉक्टर रमेश यादव (४५) कार्यरत थे। सोमवार को सीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत शिविर आयोजित किया जाना था। इसे लेकर सीएचसी स्टाफकर्मियों ने अधीक्षक को मोबाइल पर कॉल किया। उन्होंने जवाब दिया कि वे आ रहे हैं, लेकिन काफी देर तक अस्पताल नहीं पहुंचे। स्टाफकर्मी लगातार फोन करते रहे, लेकिन कॉल भी रिसीव नहीं हुई। इस पर स्टाफ के लोग उनके आवास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अदंर दाखिल हुई। डॉक्टर कमरे में नहीं मिले। बाथरूम में देखा गया तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। खबर फैली तो सीएचसी परिसर में भीड़ जमा हो गई। एसडीएम गामिनी सिंगला समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मौत की वजह दिल का दौरा प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।