मुख्यपृष्ठसमाचारकटोरे को आंसुओं से भरना होगा! ...पिता ने दी ३ साल की...

कटोरे को आंसुओं से भरना होगा! …पिता ने दी ३ साल की बच्ची को टीवी देखने की सजा

आजकल बच्चों को टीवी देखने से रोकना माता-पिता के लिए सबसे मुश्किल काम हो चुका है। टीवी की लत से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत हैरान करने वाली कोशिश चीन के बीजिंग में एक पिता ने अपनी तीन साल की बच्ची के साथ की है। यहां एक मां अपनी तीन साल की बच्ची जियाजिया को खाने के लिए आवाज दे रही थी तो उसने अनसुना कर दिया। इस पर पिता ने टीवी बंद कर दिया, जिस पर बच्ची रोने लगी तो पिता ने उसको एक कटोरा देकर कहा कि तुम्हें इस कटोरे को आंसुओं से भरना होगा। इस दौरान जियाजिया की मां ने उसका एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म डॉयिन पर शेयर कर दिया। वीडियो में बच्ची अपने चेहरे के नीचे एक कटोरा पकड़े हुए अपने आंसू इकट्ठा कर रही है।

अन्य समाचार