मुख्यपृष्ठनए समाचारकहीं ढह न जाए नया नवेला वॉकवे!

कहीं ढह न जाए नया नवेला वॉकवे!

मनपा ने तय की पर्यटकों की लिमिट एक साथ सिर्फ २०० लोगों की एंट्री

सामना संवाददाता / मुंबई
मालाबार वॉकवे रविवार को आखिरकार आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस प्रोजेक्ट को बनाने में मनपा को चार वर्ष का समय लग गया, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं। मनपा के मुताबिक, ४८२ मीटर इस वॉकवे पर एक साथ सिर्फ २०० लोगों को भेजा जा सकता है, इससे अधिक भीड़ बढ़ने पर खतरा पैदा हो सकता है।
मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि इस वॉकवे पर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा संबंधी समस्या पैदा न हो। इसलिए एक समय में केवल २०० लोगों को ही इस मार्ग पर जाने की अनुमति होगी। पर्यटक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एक घंटे का स्लॉट बुक कर सकते हैं। रविवार सुबह, वैâबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, जो मालाबार हिल के स्थानीय विधायक भी हैं, ने इस परियोजना का उद्घाटन मनपा आयुक्त भूषण गगरानी व वरिष्ठ मनपा अधिकारियों के साथ किया। सिंगापुर के एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे से प्रेरित यह ‘नेचर ट्रेल’ ४८२ मीटर लंबा और २.२ मीटर चौड़ा है, जिसमें प्रवेश और निकास बिंदु सीरी रोड पर स्थित हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह वॉकवे पर्यटकों को मालाबार हिल्स की हरियाली के बीच से गुजरने का अनूठा अनुभव प्रदान करता है, साथ ही शहर के परिदृश्य और गिरगांव चौपाटी का अविरुद्ध दृश्य भी देखने को मिलता है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मनपा ने एक ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत रविवार को मनपा ने घोषणा की कि एक समय में अधिकतम २०० लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, पर्यटकों के लिए एक घंटे का स्लॉट निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद एक बारकोड उत्पन्न होगा, जो प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेगा। पर्यटकों की संख्या को विनियमित करने के लिए एक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम भी लागू किया गया है। इसके अलावा पर्यटकों की संख्या पर नजर रखने के लिए, भारतीयों के लिए प्रवेश शुल्क २५ रुपए रखा गया है, जबकि विदेशी नागरिकों से १०० रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

अन्य समाचार