मुख्यपृष्ठनए समाचारहेलिकॉप्टर से गांव आई यूपी पुलिस के सिपाही की दुल्हनियां ...स्वागत के...

हेलिकॉप्टर से गांव आई यूपी पुलिस के सिपाही की दुल्हनियां …स्वागत के लिए उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम

सामना संवाददाता / मथुरा
देश में जहां लोग महंगाई से परेशान हैं वहीं कुछ लोग अपना शौक पूरा करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। इसी तरह की एक घटना मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जाबरा में हुई। जहां शादी कर सिपाही दूल्हा और दुल्हन हेलिकॉप्टर से पहली बार गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा लोग हेलिकॉप्टर को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।
आगरा के मधुनगर से हुई शादी
जाबरा निवासी गजेंद्र सिंह यूपी पुलिस से रिटायर कर्मी हैं। उनके छोटे बेटे अरविंद कुमार यूपी पुलिस में सिपाही के पद तैनात हैं, जिसकी शादी आगरा के मधुनगर की रहने वाली अंतरा के साथ हुई है। परिवार वालों की इच्छा के अनुसार, अरविंद अपनी पत्नी अंतरा को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर गांव जाबरा लेकर आए।
खेत में बनाया गया था हेलीपैड
हैरानी की बात तो ये रही, जब इस गांव में हेलिकॉप्टर उतरा तो दूल्हा-दुल्हन से अधिक लोगों में उत्सुकता उड़नखटोले को देखने की रही। अरविंद के खेत में ही बनाए गए हेलीपैड पर हेलिकाप्टर उतरा। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।
ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत
परिवार के लोगों ने दूल्हा-दुल्हन का आरती उतारकर स्वागत किया। इस दौरान ढोल-नगाड़े बजते रहे। ग्राम प्रधान पप्पू बोहरे ने बताया कि ये पहला मौका है जब गांव का कोई युवक हेलिकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर लाया है।
वहीं हेलिकॉप्टर के आने से पहले यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी और दमकल की गाड़ी पहुंच गई थी। इस दौरान ग्रामीणों में हेलिकॉप्टर के साथ फोटो लेने के लिए होड़ मची रही।

अन्य समाचार